उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य 27 नवम्बर को जनपद में करेंगी जनसुनवाई

Nov 25, 2024 - 18:59
 0  2
उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य 27 नवम्बर को जनपद में करेंगी जनसुनवाई

आजमगढ़। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्या 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समस्याओं को सुनेंगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी आजमगढ़ ने दी। 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला आयोग की सदस्यों द्वारा जन सुनवाई की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा या अन्य प्रकार की कोई भी समस्या है और उसकी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है, तो वह पुलिस लाइन आजमगढ़ के सभागार में 27 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से प्रारम्भ होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या बता सकती हैं, जिससे उसका उचित निराकरण किया जायेगा। तत्पश्चात महिला बंदी गृह, बालिका/महिला गृहों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow