एफपीओ द्वारा स्थापित आटा, मसाला व पैकिजिंग यूनिट का डीएम ने किया उद्घाटन

Dec 16, 2024 - 21:36
 0  1
एफपीओ द्वारा स्थापित आटा, मसाला व पैकिजिंग यूनिट का डीएम ने किया उद्घाटन

बहराइच। ग्राम भदौली चिलवारिया में जनपद के सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बहराइच की निदेशक हेमादेवी, जानकीदेवी, सौम्या चौधरी, मुन्नालाल वर्मा, संतोष सिंह एवं कंचन सिंह द्वारा स्थापित मसाला यूनिट, आटा यूनिट, पैकेजिंग यूनिट का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप-निदेशक कृषि टी.पी. शाही के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने सभी मशीनों को चलवाकर उत्पादित उत्पाद का निरीक्षण किया और साथ में ही तुलसी महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप व दुर्गा महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से भी मिलकर एफपीओ द्वारा पैकेजिंग के कार्य का निरीक्षण किया। एफपीओ द्वारा बोये गये आर्गेनिक टमाटर, शिमला मिर्च आदि की फसलों को देखा तथा एफपीओ द्वारा लगाये गये चन्दन की पौध का भी निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त एफपीओ के सदस्य कृषकों से अपेक्षा की कि वे भी इसी प्रकार के इन्नोवेटिव कार्यों को अपनाकर अपनी आमदनी के साथ साथ अन्य के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करें साथ ही विविधीकरण अपनाकर यंग जनरेशन को खेती की तरफ प्रमोट करने व एफपीओ में तैयार उत्पाद को मार्केट तक पहुंचाने के कार्य को बढ़ावा देने के बारे में बताया।  उन्होंने सभी एफपीओ से अपेक्षा की कि वे आर्गेनिक खेती कर कम लागत में अधिक लाभ अर्जित करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं के कार्य की सराहना करते हुए खेती व पशुपालन के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में भी चर्चा की। 

एफपीओ निदेशक मुन्नालाल वर्मा द्वारा एफपीओ के गठन व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में उपस्थित अन्य एफपीओ व प्रगतिशील कृषकों को बताया। उन्होंने बताया कि गुजरात, राजकोट से मसाला यूनिट व आटा यूनिट मंगाकर स्थापित कराई गयी है, जिससे शुद्ध मसाला व आटा की पैकेजिंग करके बाज़ार में बिक्री की जाएगी। श्री वर्मा ने बताया कि उनके एफपीओ में 600 से अधिक अंशधारक व सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलायों द्वारा मिलकर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही हमारे एफपीओ द्वारा मशरुम की खेती करके तथा उसकी ब्रांडिंग करके बहराइच, बलरामपुर, लखनऊ आदि मंडियों में भेजा जा रहा है, जिससे 40 महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है स मशरुम सप्लाई से प्रतिदिन लगभग 50 हजार तथा वार्षिक लगभग 80 लाख की आमदनी हो रही है स 

उप-कृषि निदेशक श्री शाही ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 2021 में 06 एफपीओ का गठन हुआ था, जिसके क्रम में वर्तमान में 86 एफपीओ का गठन कराया जा चुका है जिसमें बहुत से एफपीओ अपने उत्पाद की पैकेजिंग करके मार्केटिंग भी कर रहे हैं जिसकी प्रति माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2024 को लखनऊ में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जनपद के उद्यमी महिला एफपीओ विकासखंड रिसिया को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा रहा है इसी प्रकार मुझे आशा है कि सुहेलदेव एग्रो एफपीओ को भी राज्य स्तर पर चयनित किया जा सकेगा, इसके लिए एफपीओ व विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह मुन्नालाल के नेतृत्व में सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा व्यवसायिक दृष्टिकोण से मसाला, आटा, तेल, मशरुम का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर लोगों को रोजगार प्रदान करते हुए वर्ष में लगभग 25-30 लाख की आमदनी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना(पी.एम.एफ.एम.ई.) अंतर्गत सिसई हैदर विकासखंड तेजवापुर में मशरुम यूनिट की स्थापना कराई गयी है जिसपर योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा 3 प्रतिशत ए.आई.एफ योजना से ब्याज अनुदान व उद्यान विभाग द्वारा भी मशरुम यूनिट लगाने पर अपने विभाग से 35 प्रतिशत अनुदान दिया गया है उप-निदेशक कृषि ने विशेषकर मुन्नालाल वर्मा, संतोष सिंह, श्रीमती कंचन सिंह व अन्य उपस्थित एफपीओ सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। 

इस अवसर पर उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज/ एफपीओ नोडल अधिकारी बहराइच शिशिर कुमार वर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट बृजेश मिश्रा, प्राविधिक सहायक प्रदीप कुमार सहित जनपद के अन्य एफपीओ निदेशक व सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow