ओवरलोड गन्ना लदी ट्राली से बाल-बाल बचे राहगीर

Dec 7, 2024 - 19:59
 0  3
ओवरलोड गन्ना लदी ट्राली से बाल-बाल बचे राहगीर

सादुल्लानगर (बलरामपुर)। ओवरलोड गन्ना लदी ट्राली से बाल-बाल बचे राहगीर। स्थानीय कस्बे के अहरौला-मनकापुर बाईपास से आजकल भारी वाहनों का आवागमन अत्यधिक हो जाने से आये दिन बड़ी दुर्घटना की आशंकाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिनमें गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रालियां प्रमुख रुप से देखी जा रही हैं। 

शनिवार को जब मनकापुर-सादुल्लाहनगर की तरफ आवागमन के बीच अहरौला की तरफ से एक ट्राला, जिसमें लगभग दो ट्रक की क्षमता का गन्ना ओवरलोड की स्थिति में लदा हुआ था, अपनी पूरी क्षमता के साथ रोड पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। तभी ट्रैक्टर से ट्राला टूटकर अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ लुढ़कने लगा, जिससे ट्राला के पीछे वाहनों पर इन्तजार कर रहे राहगीरों में अचानक भगदड़ मच गई। एक वाहन जाकर फंस गया, जिससे लोगों में अत्यधिक दहशत का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शी आमिर, राजेश, अनूप, तौकीर, महेश कुमार, अल्तमश आदि ने बताया कि जिस तरह ये ओवरलोड ट्रालियां गन्ना लादकर मुख्य सड़क पर चढ़ाने का प्रयास करते हैं, अत्यधिक दहशत का दृश्य होता है, जिससे किसी ना किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए  प्रशासन को सचेत होने की आवश्यकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow