गौतम अडानी को लेकर मोदी सरकार की निंदा कर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Dec 13, 2024 - 21:49
 0  15
गौतम अडानी को लेकर मोदी सरकार की निंदा कर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। अमेरिका ने भारत के प्रमुख पूँजीपति, गौतम अदानी और अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इसके अलावा, अदानी की कई कंपनियों को अमेरिका में प्रतिबंधित किया गया है। इस भ्रष्टाचार के मामले में पूरे विश्व में भारत की साख को बट्टा लगा है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो गौतम अदानी के खास मित्र हैं, उन्हें बचाने में लगे हुए हैं। 

कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 15-20 दिनों से भारत सरकार से मांग कर रही है कि वह अदानी की जांच कराए लेकिन केंद्र सरकार पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है। पिछले 10 दिनों से संसद में गतिरोध बना हुआ है, जहां देश की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा नहीं हो पा रही है।

विपक्षी पार्टी का मुख्य दायित्व होता है कि वह भ्रष्टाचार, गरीब किसान, मजदूर, छात्रों, महंगाई बेरोजगारी आदि बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण करने के लिए संसद में प्रश्न उठाए लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार को यह पसंद नहीं है कि कोई पार्टी या नेता उनके मित्र गौतम अदानी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर संसद में प्रश्न उठाए।

कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में नरेंद्र मोदी की तानाशाही प्रणाली के सामने झुकने वाली नहीं है इसलिए मथुरा महानगर कांग्रेस पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन, प्रदर्शन, धरना, पुतला दहन आदि कार्यक्रम शुरू किए जाएं।

कांग्रेस महानगर पार्टी के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने अपने बयान में कहा कि पूरे देश में बिजली की दरें इसलिए ज्यादा की गई हैं, जिससे कि गौतम अदानी की कंपनी ग्रीन इनर्जी को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि देश का प्रधानमंत्री भारतीय उद्योगपतियों से सीधे रिश्वत चंदा लेकर उन्हें जनता को लूटने की खुली छूट देते हैं। इसी वजह से पूरे देश में खाद्य वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि हुई है। देश का किसान परेशान है, उसे खाद बीज यूरिया नहीं मिल रहा है। प्रत्येक एक घंटे में एक किसान आत्महत्या कर रहा है और नरेंद्र मोदी मौन हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे 60 हजार युवा छात्रों की आत्महत्या एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने संसद में सवाल उठाए हैं। लेकिन भाजपा के नेताओं ने माइक बंद कर दिया और निर्वाचित प्रतिनिधियों को बोलने की आजादी नहीं दी।

कांग्रेस महानगर पार्टी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि योगी को शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि 15 दिनों में पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कें हो जानी चाहिए, लेकिन घरातल पर कुछ भी काम नहीं हुआ। विक्रम बाल्मीकि ने आगे कहा कि योगी और मोदी पूरे देश के सार्वजनिक उपक्रमों को अपने मित्रों को विक्रय करने में लगे हुए हैं और निजीकरण कर रहे हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित संजय पचौरी, जिलानी कादरी, मनोज गौड़, उमाशंकर शर्मा, दिनेश सैनी, धनंजय चौधरी, अप्रतिम सक्सेना, विपुल पाठक, श्याम दुबे, बनवारी सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजनों ने होली गेट चौराहे पर प्रदर्शन में भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow