चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर व मोहम्मद शमी की हुई वापसी
मुम्बई। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। वहीं, शुभमन गिल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विराट कोहली की भी टीम में मौका मिला है वहीं, तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। अय्यर ने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं। टीम में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिली है।
भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को है। इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान से भिड़ना है। 2 मार्च को भारत को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है अगर भारत दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वेन्यू लाहौर से बदलकर दुबई कर दिया जाएगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जडेजा।
What's Your Reaction?