जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

Mar 4, 2025 - 17:34
 0  34
जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज शुक्ला के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नौगढ़ का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर को देखा। प्रधान सहायक विनय कुमार अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसके पश्चात पुष्टाहार के प्राप्त/वितरण रजिस्टर दिखाने को कहा सीडीपीओ नौगढ़ गौरीशंकर द्वारा अवगत कराया गया कि रजिस्टर प्रधान सहायक के पास है। 

जिलाधिकारी ने संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, पोषण ट्रैकर, सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन आदि की जानकारी प्राप्त की। सीडीपीओ नौगढ़ गौरीशंकर द्वारा स्पष्ट जवाब न दे पाने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीडीपीओ व ब्लाक कोआर्डिनेटर दिव्यांशी यादव को पोषण ट्रैकर से लाभार्थियों से दूरभाष पर बात कर पोषाहार वितरण की जानकारी प्राप्त करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow