फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ - डीएम
बहराइच। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षकों, कृषि विभाग के कार्मिकों तथा सीएससी संचालकों एवं उनके जिला प्रबन्धक तथा राजस्व विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अन्दर अधिकतम लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान तहसील पयागपुर की प्रगति कम पाये जाने के कारण तहसील पयागपुर की क्लास लगायी तथा कड़ी चेतावनी देते हुए प्रगति में आपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये। तहसील मिहींपुरवा द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने पर अच्छा कार्य करने की प्रशंसा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को अधिकतम लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया। उन्होनें जिले के किसान भाईयों तथा ग्राम प्रधान को पत्र भेजकर अधिक से अधिक किसानों को अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों पर उपस्थित कराने की अपील की, जिससे भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किश्त के लाभ से कोई किसान भाई वंचित न होने पाये।
डीएम ने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा सभी किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कराने को कहा। डीएम ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को सीएससी आवंटित कर दी जाय तथा प्रतिदिन उसकी समीक्षा कर कम प्रगति वाले कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। यदि फिर भी सुधार नही आता है तो मुझे बतायी जाय। उप निदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद की रैकिंग प्रदेश में 23वें नम्बर पर है कतिपय कार्मिकों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारी अधिकारी अच्छा कार्य रहे है। शीघ्र ही दिये गये लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाय। शिथिल कार्मिकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ देवेन्द्र पाल, जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा कृषि विभाग के उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, सदर के उदय शंकर सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप ए सहित जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?