सीडीओ की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उद्योग व व्यापार बन्धु बैठक सम्पन्न
अलीगढ़। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग एवं व्यापार बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने कहा कि उद्यमी और व्यापारी किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, ऐसे में शासन के साथ ही जिला प्रशासन की भी मंशा है कि जिले में औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में रोजगार के और अधिक अवसर सृजन करने के लिए नई औद्योगिक एवं वाणिज्यिक इकाईयों की स्थापना में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप अपने विभागीय क्षेत्र से उद्यम स्थापना एवं उनके सफल संचालन के लिए जो भी सहयोग कर सकते हैं प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी उद्यमी के प्रस्ताव या आवेदन में कोई कमी है तो उसे नियमों की जानकारी देते हुए सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में विद्युत आपूर्ति को पंचम सब स्टेशन से जोड़े जाने एवं 131 केबीए उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में अधिशासी अभियंता तृतीय विद्युत ने बताया कि 131 केबीए विद्युत उपकेंद्र पंचम पर 33 केबी यूपीएसआईडीसी की 33 केबी सीटी स्थापना का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। तालानगरी को विद्युत उपकेन्द्र बौनेर से जोड़ने के लिए तकनीकी अनुमोदन हेतु प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। दाऊद खॉ स्टेशन के निकट स्टफिंग सेंटर की स्थापना के संबंध में अवगत कराया गया कि उद्यमियों की मांग पर डीएफसीसीआईएल भारतीय रेलवे की जीएसटी नीति के तहत सार्वजनिक निजी भागेदारी के साथ न्यू दाऊद खॉ में फ्रेट टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 2.7 किलोमीटर पहुॅच मार्ग का चौड़ीकरण के लिए यूपीसीडा का पत्र प्रेषित किया गया है। उक्त प्रकरण में सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग को यूपीसीडा के अधिकारियों से वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही अन्य संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में बताया गया कि पोर्टल के माध्यम से 45 विभागों की 454 सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। विगत माह में जिलास्तर पर 364 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कोई भी प्रकरण समय सीमा के उपरांत लंबित नहीं है और न ही किसी भी विभाग द्वारा किसी प्रकरण को समय सीमा के उपरांत निरस्त व स्वीकृत किया गया है। बैठक में औद्योगिक आस्थान की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मत एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था के संबंध में उद्यमियों द्वारा सामूहिक रूप से कहा गया कि 2 माह बाद प्रदर्शनी का भी आयोजन होना है ऐसे में प्रदर्शनी से पूर्व सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करा दिया जाए। उद्यमियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र में आए नवीन परिवारों पर लगाए गए टैक्स पर ब्याज में छूट प्रदान किए जाने, नगर की यातायात व्यवस्था के साथ वाहनों के बेतरतीब संचालन से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई। सीडीओ ने यातायात से संबंधित प्रकरण को सड़क सुरक्षा की बैठक में रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार समेत उद्यमी नेकराम शर्मा, सतीश माहेश्वरी, चन्द्रशेखर शर्मा, लल्लू सिंह, एन0के0 खान गांधी, प्रदीप गंगा, दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?