सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के संबंध में की बैठक

Nov 30, 2024 - 20:40
 0  1
सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के संबंध में की बैठक

अलीगढ़। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा जिले में वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय एवं एक्सईएन आरईएस एस0पी0 राव के साथ कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में सभी बीडीओ, सीडीपीओ एवं एडीओ पंचायत वर्चुअली माध्यम से उपस्थित रहे।

सीडीओ ने समीक्षा के दौरान कहा कि विगत दो वर्ष से स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य आरम्भ न होना अत्यंत ही खेदजनक है। डीपीओ ने बताया कि वर्ष 2023-24 योजनान्तर्गत ब्लॉक अकराबाद, गोण्डा, बिजौली व धनीपुर में 02-02, इगलास, जवां, चण्डौस व खैर में 01-01 एवं गंगीरी में 26 समेत कुल 38 और वर्ष 2024-25 योजनान्तर्गत ब्लॉक खैर में 16 एवं गंगीरी में 20 समेत कुल 36 आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण निर्माण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि आईसीडीएस विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था संबंधित ग्राम पंचायत को धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है।

उन्होंने सभी बीडीओ निर्देशित किया कि यदि किसी भवन के स्थल चयन में कोई विवाद या भूमि की कमी है तो सीडीपीओ एवं बीडीओ की संयुक्त आख्या सहित विस्तृत रिपोर्ट डीपीओ के माध्यम से प्रेषित कराई जाए ताकि उसी ग्राम एवं मजरे में अन्यत्र स्थान पर भूमि का चिन्हांकन किया जा सके। उन्होंने सभी बीडीओ एवं एवं एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर भूमि का चयन हो गया है वहां एक सप्ताह में ले-आउट की कार्यवाही पूर्ण कर तकनीकी स्वीकृति कराकर मस्टरोल निकालते हुए कार्यदायी संस्था के माध्यम से कार्य आरंभ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वीकृत डिजाइन के अनुसार लोहे के खिड़की-दरवाजे, आंतरिक एवं बाहरी विद्युतिकरण, पेयजल, शौचालय, हैण्डवाश स्टेशन, एप्रन, एल सेप रैंप का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही सीडीओ ने 47 आंगनबाड़ी कंेद्रों पर बनने वाले बाल मैत्रिक शौचालय निर्माण के लिए एडीओ पंचायत का उत्तरदायित्व निर्धारित कर 15 दिन में कार्य आरंभ कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow