15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुई मतदाता जागरूकता दौड़

Jan 25, 2025 - 16:05
 0  3
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुई मतदाता जागरूकता दौड़

अलीगढ़। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मतदाता जागरूकता दौड़ को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन द्वारा जिलाधिकारी आवास से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


जिलाधिकारी आवास से आरम्भ हुई मतदाता जागरूकता दौड शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई महारानी अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाने के उपरांत दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किए।

विजेताओं में बालक वर्ग में आयुष भारद्वाज प्रथम, मयंक सारस्वत द्वितीय, रिहान खान तृतीय, बालिका वर्ग में पायल शर्मा प्रथम, नाफिया द्वितीय एवं भूमिजा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि विशाल, लक्ष्या एवं अरूण कुमार को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow