अटल आवासीय विद्यालय टमकौली में डीडीओ ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अलीगढ़। देश भक्ति की भावना राष्ट्र की उन्नति की रीढ़ है। देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत देश विकास की दौड़ में सबसे आगे होते हैं।
यह उद्गार जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के तहत अटल आवासीय विद्यालय टमकौली में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वह अपने क्षेत्र के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को खोजें।
इस मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में गिरफ्तार अशफाक उल्ला खॉ, रोशन सिंह एवं राम प्रसार बिस्मिल को जहां 19 दिसंबर को 1927 को फांसी दी गई, वहीं चौथे क्रांतिकारी राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी को बगावत के डर से दो दिन पहले 17 दिसंबर 1927 को फांसी पर लटका दिया। जबकि अलीगढ़ के महान स्वतंत्रता सेनानी मोहनलाल गौतम को 18 नवंबर 1925 को पाकिस्तान के लाहौर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने अलीगढ़ में आजादी की लड़ाई के अनेक किस्से छात्रों को सुनाए। उन्होंने बताया कि क्रांतिकारियों के वकील अलीगढ़ के महान देशभक्त चन्द्रभान गुप्ता थे, जोकि बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बने।
इससे पूर्व डीडीओ आलोक आर्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के कामेश गौतम, सुरेश चंद शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
What's Your Reaction?