अधीक्षण अभियंता ने विभागीय कार्यों व नहरों की साफसफाई की गुणवत्ता का लिया जायजा
हरदोई। जनपद पहुंचे सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार मिश्रा, जिन्होंने हरदोई सिंचाई विभाग के कार्यालय में पहुंचकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यालय के अन्तर्गत अन्य सभी कार्यालय व पटलों का भी निरीक्षण किया। विभाग में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से बात कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद नहरों व ड्रेनों की चल रही साफ सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता को देखने के लिए हरदोई सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम के साथ रवाना हुए।
What's Your Reaction?