अभिनय कर चुके मथुरा के कलाकार जगदीश भाटिया नहीं रहे

Jan 31, 2025 - 17:19
 0  21
अभिनय कर चुके मथुरा के कलाकार जगदीश भाटिया नहीं रहे

मथुरा। ‘विठ्ठल भाई हम सब तो कलाकार हैं, जो ऊपर वाले के निर्देशन में अपना किरदार निभा रहे हैं। जब हमारा काम पूरा हो जायेगा, तो चले जायेंगे वापस, अपने घर’ यह संवाद मथुरा के रंगकर्मी टीवी कलाकार जगदीश भाटिया ने एक वीडियो रील में बोला है, जिसे कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट किया था और 12 दिन बाद सचमुच वह अलविदा कह गए।

एंकर एवं विचारक किशोर स्वर्ण इसरानी ने जगदीश भाटिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कई फिल्मों और टीवी शो में अभिनय कर चुके मथुरा के कलाकार ने सचमुच अपना किरदार बखूबी निभाया और भूमिका खत्म होते ही दुनिया के रंगमंच से गायब भी हो गए। शांत एवं सरल स्वभाव वाले भाटिया जी मिलनसार व्यक्ति थे, उन्होंने जहां अपने ड्राइक्लीन व्यवसाय को करते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियां सम्भाली, वहीं संत निरंकारी मिशन के सत्संग कार्यक्रमों में भी सेवा भाव के साथ जुड़े रहे।

टीवी रिपोर्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि युवावस्था में ही रंगमंच से शुरू हुआ अभिनय का सफर स्थानीय टीवी चौनल के क्राइम शो गुनाह से परवान चढ़ा और कई फिल्मों और टीवी शो में शानदार अभिनय के अवसर मिलने लगे। संजा, मंडली, जयगुरूदेव के चमत्कार सहित पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया द्वारा रचित व स्व0 संदीपन नागर द्वारा निर्देशित फिल्म रंगमहल में निभाई उनकी भूमिका के लिए जगदीश भाटिया जी को सदैव याद किया जायेगा।

रामचंद्र खत्री ने कहा कि सिंधी समाज ने मथुरा का एक कलाकार खो दिया। जगदीश भाटिया जी के आकस्मिक निधन से सिंधी समाज शोक ग्रस्त है। 

जगदीश भाटिया जी का 74 वर्ष की उम्र में 28 जनवरी को निधन हो गया था, शुक्रवार को होली गेट स्थित श्री गुरूतेग बहादुर साहेव गुरूद्वारा में हुई शोक सभा में सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं के साथ संत निरंकारी मिशन और गुरूद्वारा कमेटी द्वारा सरल सहज व्यक्तित्व के धनी कलाकार जगदीश भाटिया जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow