कृदय-2025 प्रतियोगिताओं में केएमयू के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम

मथुरा (आलोक तिवारी)। केएमयू के वार्षिकोत्सव कृदय-2025 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पीजी डाक्टर्स सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। 01 व 02 मार्च को विश्वविद्यालय के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल से पुरूस्कृत किया जाएगा।
विदित रहे कि कृदय-2025 वार्षिकोत्सव में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन सभी संकायों के छात्र-छात्राओं सहित यूजी-पीजी चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कुलाधिपति किशन चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए बताया कृदय-2025 का आयोजन विवि और मेडीकल कालेज के छात्रों की प्रतिभा को बाहर निकालने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे डाक्टर्स और छात्रों का मनोबल और आत्म विश्वास बढ़ा रहे। केएमयू के खिलाड़ियों द्वारा जो प्रतिभा दिखाई गई उससे सभी छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलापति डा. एनसी प्रजापति, प्रतिकुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव डा. पूरन सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में हॉस्पिटल के पीजी डाक्टरों ने यह साबित कर दिया है कि जिन हाथों से वह मरीज को स्वस्थ कर सकते वहीं हाथ खेल में अपनी प्रतिभा से सभी को अचंभित(हैरान) भी कर सकते है।
टैग ऑफ़ वॉर गेम में प्रथम स्थान पीजी डा. जासमीन, डा. उपासना, डा. ग्रीशमा, डा. अंजली, डा. परिधि, डा. ऐश्वर्या, डा. निधि रहीं। वहीं क्रिकेट में बेस्ट कैच ऑफ टूर्नामेंट आशुमन, बेस्ट बेस्टमैन डा. मनीष, बेस्ट ऑफ खिलाड़ी डा. आकाश नारा, बेस्ट बोलर डा. नीतिन, डा. मनी रहे। इसके अलावा लड़कों में प्रथम स्थान पाने वाले डा. मनी, आकाश, मनीष, अभिषेक, मिरनाल, गंगा, मनप्रीत, सोमेश, नीतिन, भूपी रहे, वहीं महिला पीजी क्रिकेट में प्रथम स्थान वाली उपासना, राजलक्ष्मी, ग्रीशमा, अंजली, प्रकृति, दिलीशा, परिधि, हिमानी, नीशू रहीं। बास्केट बॉल व टेबिल टेनिस में एमबीबीएस बैच 2022 व 2024 प्रथम स्थान पर रहे। वहीं फुटबॉल, कैरम, बैडमिंटन, बॉलीवॉल में बैच 2022 व डाक्टर्स ने बाजी मारी है। विश्वविद्यालय के सभी डींस, प्रोफेसर, फैकल्टी ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया है।
What's Your Reaction?






