केएमयू में एमबीए की छात्राओं का क्वांटमहुज़ टेक कम्पनी में हुआ प्लेसमेंट

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । अगर कुछ करने का लगन और जज्बा हो तो किस्मत पलटते देर नहीं लगती, ऐसी ही लगन का उदाहरण केएम विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट में अध्ययनरत एमबीए की आधा दर्जन छात्राओं का क्वांटमहुज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्लेसमेंट में दिखा। प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय आए क्वांटमहुज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर संतोष शुक्ला ने बताया कि उनकी कंपनी उत्कृष्टता एवं परिश्रम के लिए प्रतिबद्ध है।
विदित रहे कि केएमयू में क्वांटमहुज़ टेक प्राइवेट लिमिटेड (जॉब्समैटो) प्लेसमेंट ड्राइव दो दिनों तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई, जिसमें छात्र एवं छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। तीन राउंड के कठोर मूल्यांकन के बाद अंतिम राउंड सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें समीक्षा भारद्वाज, पूनम चौधरी, योग्यता सिंह, ब्राह्मी पाल, काजल सिंह, राधिका भार्गव को एचआर इंटर्नशिप के लिए अवसर प्रदान किया गया।
क्वांटमहुज टेक प्राइवेट लि0 में चयनित छात्रा पूनम चौधरी ने अपनी कामयाबी का श्रेय विश्वविद्यालय प्रशासन को देते हुए कहा कि केएमयू ने उनके केरियर को एक नई राह प्रदान की, यहां की शिक्षा पद्धति एवं शिक्षण अद्वितीय है। समीक्षा भारद्वाज ने सफलता का श्रेय माता-पिता तथा केएमयू का मैनेजमेंट एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट में कार्यरत सभी शिक्षकों को दिया। योग्यता सिंह ने चयन का श्रेय माता-पिता व विश्वविद्यालय को देते हुए कहा कि साक्षात्कार में सफल होने के लिए उनके विभाग के शिक्षकों ने न केवल गुरुमन्त्र दिए बल्कि कम्पनियों में किस तरह साक्षात्कार दिए जाते हैं, वह ग्रुप डिस्कशन करके समझाया।
एमबीए की छात्राओं की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्लेसमेंट हब के रूप में उभर रहा है। हमारा प्रयास है कि केएमयू के छात्र एवं छात्राएँ विश्वविद्यालय के साथ देश का नाम भी रोशन करें। वाइस चांसलर डॉ0 एनसी प्रजापति ने इस सफलता का श्रेय फैकल्टी की कठिन मेहनत व विद्यार्थियों के श्रम को दिया। कुलसचिव डॉ पूरन सिंह ने कहा छात्र एवं छात्राओं की बेस्ट प्रेक्टिसेस को देखते हुए कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए अब बड़ी कंपनियां आ रही हैं, जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वर्तमान सत्र में कई और कंपनियों द्वारा लगभग सैकड़ों छात्रों के चयन होने की पूरी सम्भावना है। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन प्रो सीपी वर्मा ने कहा कि सभी शिक्षक अपने अनुभवों से विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति व वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप अपडेट के साथ भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार कर रहे हैं।
इस अवसर पर फैकल्टी के प्रो0 अचित्य शुक्ला, प्रो0 यश कौशिक, प्रो0 चन्देश कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
What's Your Reaction?






