चकबंदी कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Jan 1, 2025 - 16:18
 0  6
चकबंदी कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक किया। 

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से जानकारी ली, जिस पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में चकबंदी की प्रक्रिया में 52 गांव शामिल थे, जिसमें से अब तक 6 गांव की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है गांव के अभिलेख तहसील को भेजे जा चुके हैं। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में तीन गांव गडेरी, गाईमऊ व काजीपुर में धारा 27 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनवरी माह में इन तीनों गांव की धारा 52 की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, धारा 20 में दो गांव गूंगेमऊ व दौलतपुर लोनहट का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि इक्का ताजपुर व महोना पूरब में धारा 7 की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, सिंदुरवा व सरायखेमा में धारा 23 की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही धारा 8 में 2 गांव, धारा 9 में 4 गांव, धारा 10 में 9 गांव तथा धारा 20 में 10 गांवों में कार्य चल रहा है जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार करें साथ ही पुराने गांव जो चकबंदी में चल रहे हैं उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन  कर चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं, किसी भी गांव में चकबंदी प्रक्रिया को रोका न जाए सभी गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। 

बैठक में उन्होंने चकबंदी के तहत लंबित मुकदमों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्य करते हुए चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह सहित समस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow