जिला जज व जिलाधिकारी ने संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया
हरदोई। बुधवार को जिला जज संजीव शुक्ला व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया।
उन्होंने बच्चों के खेल के मैदान एवं कक्षाओं को देखा तथा शिक्षकों को निर्देश दिया कि शिक्षण में बच्चों की रूचि व पाठ्यक्रम को ध्यान में रखा जाये। उन्होंने संप्रेक्षण गृह अधीक्षक को निर्देश दिया कि बच्चों को मीनू के अनुसार पौष्टिक आहार दिया जाये। बच्चों में रचनात्मकता के संचार के लिए विशेष प्रयास किये जाएं।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?