जिलाधिकारी कार्यालय पर फरियादी ने किया आत्मदाह का प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के कार्यालय पर मंगलवार सुबह एक फरियादी द्वारा अजीबोगरीब घटना को अंजाम दिया, जिसे देख सभी सकते में आ गए। एक फरियादी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर खुद आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा फरियादी को पकड़ कर ज्वलनशील पदार्थ और माचिस को अपने कब्जे में लिया।
फरियादी द्वारा कहा जा रहा था कि उसे उसके पिता की संपति में पिता द्वारा हिस्सा नहीं दिया जा रहा, जिसकी फरियाद लेकर वह कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पर उसे किसी भी दर से न्याय की उम्मीद मिलती दिखाई नहीं दी, जिस कारण हताश होकर उसने यह कदम उठाया।
इस मामले में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा फरियादी के पिता को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। फरियादी मथुरा जनपद के थाना मांट इलाके के ग्राम नसीटी का रहने वाला बताया गया, जिसका नाम देवेंद्र भरद्वाज बताया गया। वह सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा। कार्यालय के बाहर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। देवेंद्र को अपने ऊपर पेट्रोल डालता देख सुरक्षाकर्मी उसकी ओर दौड़े और आत्मदाह करने से पहले उसे पकड़ लिया गया।
देवेंद्र भरद्वाज द्वारा बताया गया कि उसकी गांव में पैतृक जमीन है। चार भाइयों में से देवेंद्र उसमें अपना हिस्सा चाहता है लेकिन देवेंद्र के पिता द्वारा अपने तीन पुत्रों को जमीन में हिस्सा दे दिया है, जबकि देवेंद को उसके हिस्से की संपति नहीं दी। पिता द्वारा अपनी संपति में हिस्सा न देने से आहत देवेंद्र ने इसकी शिकायत एसडीएम मांट के यहां की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गया।
देवेंद्र की शिकायत पर जिलाधिकारी कार्यालय ने देवेंद्र के पिता से इस संबंध में बात की पर पारिवारिक कारणों के कारण पिता देवेंद्र को अपनी संपति में हिस्सा नहीं देना चाहते, देवेंद्र पहले भी शिकायत कर चुका है। जिलाधिकारी मथुरा ने कहा एक बार और इसके पिता से इस संबंध में बात की जाएगी उनको समझाने का प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?






