जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका का कराया पाठन

Nov 26, 2024 - 16:54
 0  4
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका का कराया पाठन

अमेठी। जनपद में संविधान दिवस भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी गौरीगंज विजय सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। लाइव प्रसारण के उपरांत सभागार में मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने संविधान की उद्देशिका का पाठन कराया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। 

इस अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों, तहसीलों, ब्लॉकों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों में भी संविधान की उद्देशिका का पाठन कराने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow