जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटल/अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रावलियों के सुव्यवस्थित रख-रखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति, सेवा पुस्तिकाओं की स्थिति तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यालयों की कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे पारदर्शिता, अनुशासन और समयबद्धता को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय जनता की सेवा के लिए हैं, न कि केवल उपस्थिति दर्ज करने की औपचारिकता के लिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि कलेक्ट्रेट परिसर में कहीं पर भी गंदगी आदि न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखेंगे अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण के दौरान कुछ पटल प्रमुखों को आवश्यक सुधार हेतु मौखिक चेतावनी दी गई है, जबकि समय आने पर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई भी संभव है।
What's Your Reaction?






