जिलाधिकारी ने बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से जिले के 03 एफपीओ का कराया एमओयू
बहराइच। जिले के किसानों के सर्वांगीण विकास के लिये जिलाधिकारी मोनिका रानी निरन्तर प्रयास कर रही है। डीएम के प्रयासों से जिले में 86 कृषक उत्पादक संगठन गठित कराये गये हैं साथ ही प्रत्येक माह एफपीओं की बैठक करके उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों में और सुधार लाने तथा जिले के किसानों की आय वृद्धि बढ़ाने के दृष्टिगत 28 दिसम्बर 2024 को बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के साथ हरिद्वार में जनपद बहराइच के 03 एफपीओ प्रत्यूष बायोएनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम गंगापुर मिहींपुरवा की निदेशक पुष्पा सिंह, वीरांगना लक्ष्मी बाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड ग्राम जरही मिहींपुरवा की निदेशक मंजू देवी एवं सीएससी राज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, ग्राम गंगापुर मिहींपुरवा के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के साथ हल्दी उत्पादन तथा विपणन का एमओयू किया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, डीएम मोनिका रानी, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड निहिंपुरवा के निदेशक अखिलेश सिंह उपस्थित रहे।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि मिहिंपुरवा जनपद बहराइच का क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों, उपजाऊ भूमि और अनुकूल जलवायु से समृद्ध है। जो कृषि के लिये एक आदर्श स्थान बनाता है। इस क्षेत्र में हल्दी, जिमीकन्द और हरी सब्जियों की खेती बहुतायत क्षेत्र में की जाती है। सब्जियों के उत्पादन एवं विपणन का कार्य क्षेत्रीय किसानों द्वारा किया जा रहा है, परन्तु इस क्षेत्र में हजारों किसान हल्दी की खेती कर रहे है परन्तु उन्हें उनका वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है। पंजाब हरियाणा आदि प्रदेशों के व्यापारी यहां के किसानों से सरते मूल्य पर हल्दी का कम कर रहे है। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि जनपद के किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत प्रति वर्ष 20 से 25 टन प्रति हे. के हिसाब से लगभग 2000 हे. क्षेत्रफल में 45-50 हजार टन हल्दी के विक्रय/विपणन बाबा रामदेव की कंपनी से कराया गया है जिसका लाभ जिले के किसानों को होगा। डीएम ने बताया कि हल्दी का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जा रही है।
उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि उपरोक्त गठित कराये गये एफपीओ में 1880 पुरुष किसान तथा 976 महिला किसानों द्वारा समूह में हल्दी उत्पादन से जुड़े हुए है। इसी प्रकार यहां की भूमि में 150 हे. में जिमीकन्द की योती की जा रही है जिसमें 30-35 टन प्रति हे. कुल 5250 टन जिमीकन्द का उत्पादन हो रहा है जिसकी स्थानीय और राष्ट्रीय बाजारों में मांग अधिक है। इसी प्रकार लगभग 600 हे. से अधिक क्षेत्रफल में हरी सब्जियों की खेती हो रही है। इस एमओयू के माध्यम से जिले की हल्दी के विपणन का रास्ता खुल गया है। इससे जिले के और किसान जुड़कर अपनी आय वृद्धि कर सकेंगे।
हरिद्वार में आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने डीएम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आकांक्षी जनपद बहराइच के एफपीओ से जुड़े किसानों को उनकी कम्पनी द्वारा आवश्यकतानुसार हरिद्वार अथवा जनपद बहराइच में प्रशिक्षण तथा उपयोग होने वाले कृषि यन्त्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे। डीएम ने पतंजलि जैसी कम्पनी के साथ एमओयू होने पर बाबा रामदेव जी व आचार्य बालकृष्ण जी का आभार ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?