जिलाधिकारी ने सरकारी राशन की दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

Jan 9, 2025 - 20:23
 0  10
जिलाधिकारी ने सरकारी राशन की दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने गुरूवार को नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड वलीपुर खुर्दवा ब्लॉक गौरीगंज में स्थित सरकारी राशन की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर स्टॉक का निरीक्षण किया। इसमें कुल 119 कुंतल चावल 104 कुंतल गेहूं वितरण हेतु आया था, जिसमें 89 बोरी गेहूं तथा 79 बोरी चावल की मात्रा उपलब्ध पायी गई शेष का वितरण किया जा चुका है। कोटेदार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में अंत्योदय के कुल 85 तथा पात्र गृहस्थी के 490 राशन कार्ड धारक हैं। 

जिलाधिकारी ने कोटेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण मानक के अनुरूप किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अपने सामने ई पास मशीन के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों से घटतौली, वितरण में अनियमित तथा ई केवाईसी की स्थिति की जानकारी ली व कोटेदार को निर्देशित किया कि समस्त लाभार्थियों को वितरण पर्ची की एक प्रति दें। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप तथा फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराए जाने की अपील की। 

इस दौरान पूर्ति निरीक्षक, लाभार्थी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow