दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुआ धमाका

Nov 28, 2024 - 15:18
 0  4
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुआ धमाका

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आज एक धमाका हो गया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। धमाका काफी तेज था हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। प्रशांत विहार में इससे पहले 20 अक्टूबर को भी धमाका हुआ था। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्र के अनुसार जिस तरह से अक्टूबर में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था, वैसा ही यह कम तीव्रता वाला ब्लास्ट है। पार्क की बाउंड्री दीवार के पास यह धमाका हुआ है। मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली, ऐसा ही पाउडर प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाके के बाद मिला था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 11 बजकर 48 मिनट पर पीसीआर को धमाने की खबर मिली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नजदीक ऑटो में बैठा हुआ एक शख्स इस धमाके में घायल हुआ है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। एनएसजी को भी मौके पर बुलाया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow