दूरबीन पद्धति से हर्निया का सफल ऑपरेशन: संजय गांधी अस्पताल का एक और ऐतिहासिक कदम
अमेठी। संजय गांधी अस्पताल ने अपनी उन्नत चिकित्सा सेवाओं में एक और मील का पत्थर जोड़ते हुए दूरबीन पद्धति से हर्निया का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को नए आयाम दिए हैं। प्रतापगढ़ निवासी लक्ष्मी (बदला हुआ नाम), पत्नी राकेश का ऑपरेशन, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ0 राहुल गुप्ता द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।
डॉ0 गुप्ता ने बताया कि दूरबीन विधि अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें बेहद छोटे चीरे के माध्यम से ऑपरेशन किया जाता है। यह तकनीक मरीजों के लिए कम दर्दनाक और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने वाली है। उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में हर्निया, अपेंडिक्स और पथरी जैसी सर्जरी भी इस उन्नत विधि द्वारा की जा रही हैं।
अस्पताल के सीएफओ एस. के. जैन ने कहा कि कैंसर और हृदय रोग के सफल इलाज के बाद, दूरबीन विधि से ऑपरेशन की शुरुआत हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत मरीजों को यह सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। श्री जैन ने कहा कि अस्पताल में कई अन्य विभागों की स्थापना की योजनाएं प्रगति पर हैं।
संजय गांधी अस्पताल ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए चिकित्सा का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है। कैंसर और हृदय रोग विभाग के साथ, अब नियमित रूप से दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन किए जा रहे हैं। यह न केवल अस्पताल की उन्नत सेवाओं को दर्शाता है बल्कि ग्रामीण जनता में नई उम्मीदें भी जगा रहा है। अस्पताल का यह प्रयास न केवल अमेठी बल्कि पूरे क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित कर रहा है।
What's Your Reaction?