दो जनवरी तक मथुरा वृंदावन में बदला रहेगा डायवर्जन प्लना

Dec 26, 2024 - 15:16
 0  12
दो जनवरी तक मथुरा वृंदावन में बदला रहेगा डायवर्जन प्लना


मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। नववर्ष पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए कस्बा वृन्दावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 25 दिसम्बर से दो जनवरी तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था में बडा परिवर्तन किया गया है। एकल रूट व्यवस्था लागू की गई है। छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। छटीकरा वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा। 

वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी। रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी, कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। मथुरा वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी, कॉमर्शियल, चार पहिया) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। वृन्दावन कट, पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित ररहेंगे। पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। 

पानीगांव चौराहा से सौ सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी, कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। ग्राम जैत के पास कट एनएच 19 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच 19 से भारी वाहन, हल्के वाहन रामताल चौराहा की ओर सुनरख रोड  वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए एनएच 19 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए एनएच19 को जाएंगे। इसी प्रकार एनएच 19 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे। 

यमुना एक्सप्रेस वे की तरफ से और मथुरा शहर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन मात्र सौ सैय्या अस्पताल तक आ सकेंगे इससे आगे प्रतिबन्धित रहेंगे। छटीकरा एनएच 19 की ओर से श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन मात्र मल्टीलेविल पार्किंग तक आ सकेगा तथा नगर निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसें रुकमणि विहार गोल चक्कर तक आ सकेगी तथा वही से वापस जायेगी, इसके आगे प्रतिबन्धित रहेंगे। जनपद मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन जो छटीकरा की तरफ से आयेंगे वह गोकुल रेस्टोरेन्ट होते हुए कल्याण करोति के पास रामलीला ग्राउंड पर पार्क करेगे।

25 दिसम्बर से दो जनवरी तक युमना एक्सप्रेस वे से कस्बा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को शिवा ढाबा के सामने पार्किंग, पानीगांव पुलिस चौकी के पास पार्किंग, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, पानी गांव पशु पैठ (बड़े वाहन बस, इत्यादि), पवन हंस हैलीपैड, मंडी पार्किंग, दारुक पार्किंग, टीएफसी पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे। मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन टीएफसी मैदान पार्किंग, चौहान पार्किंग, मंडी पार्किंग, आईटीआई कॉलेज पार्किंग। (समस्त प्रकार की बडी बसे, ट्रैवलर), पागल बाबा अस्पताल की खाली भूमि गांव धौरेरा (चार पहिया वाहन) पार्किंग किये जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow