नामचीन कॉलोनी पर नौ करोड़ का बकाया, आखिर कब होगी कार्यवाही?

Dec 31, 2024 - 19:53
 0  7
नामचीन कॉलोनी पर नौ करोड़ का बकाया, आखिर कब होगी कार्यवाही?

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। नामीगिरामी जमीनी कारोबार के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त शहर की एक रियल एस्टेट कम्पनी जो गत कई दशकों में जनपद में करीबन एक दर्जन से भी अधिक आवासीय योजनाएं विकसित कर एक अनूठी पहचान बना चुकी है, जिन्हें पॉश आवासीय योजनाओं के रूप में पहचान बनाई हुई है जिनमें आवासीय भवनों की खरीद में समाज के अधिकांश शहर के प्रतिष्ठित व रसूखदार लोगों ने ही पहली पसंद के रूप में अपना आवास बनाने के साथ ही निवेश किया गया है।

उसी प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कम्पनी द्वारा करीबन 15 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकसित एक बड़ी आवासीय योजना पर मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण का कई करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। 

हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नामीगिरामी टाउनशिप पर एमवीडीए की बकाया मोटी राजस्व राशि को लेकर विकास प्राधिकरण द्वारा इस रीयल एस्टेट कम्पनी के मालिकानों को तमाम बार नोटिस जारी किये जाते रहे हैं लेकिन इस टाउनशिप पर विकास प्राधिकरण की बकाया धनराशि अभी तक जमा नही हो सकी है, जिसके चलते इस टाउनशिप की मानचित्र स्वीकृति को भी रद्द किए जाने की सम्भावना जाहिर की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow