निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारित किया जाये -मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारित कराया जाये। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत प्राप्त अवशेष निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। उद्योगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये।
उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में ऋण स्वीकृति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उद्योगपति नवल माहेश्वरी ने बाबा सुनासीर नाथ मंदिर में हुए विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी व उद्योग प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






