पंचमुखी हनुमान जी की 37वीं मूर्ति स्थापना मथुरा के शिव पार्वती मंदिर पर हुई

Nov 26, 2024 - 17:00
 0  23
पंचमुखी हनुमान जी की 37वीं मूर्ति स्थापना मथुरा के शिव पार्वती मंदिर पर हुई

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। हरि यमुना सहयोग समिति के तत्वाधान में मंदिर कमेटी नगला माना के सहयोग से श्री पंचमुखी हनुमान जी की 37वीं मूर्ति स्थापना मथुरा के शिव पार्वती मंदिर, नगला माना सौंख रोड पर सम्पन्न हुई। 

कार्यक्रम श्रीमद् परमहंस श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ट श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री दयानन्द भारती जी महाराज व दशनाम सन्यास आश्रम श्री रेणुकाजी हिमाचल प्रदेश व श्रद्धेय प्रकाश चौतन्य जी महाराज जी के सानिध्य में बड़े ही हर्ष के साथ संपन्न हुआ। महाराज जी ने सभी को अवगत कराया की यह कार्यक्रम उनके द्वारा संकल्प लेकर यमुनोत्री से प्रयागराज व प्रयागराज से यमुनोत्री तक की जा रही 108 निरंतर श्रीमद् भागवत कथाओं व 108 पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना व यमुना के तटों पर 108 सघन वन लगाने के उनके संकल्प की 37वीं मूर्ति स्थापना है और वह निरंतर इसी प्रकार अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि बृजवासियों का भी उन्हें पूर्ण सहयोग मिल रहा है। श्री पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के पावन अवसर पर शिव पार्वती मंदिर कमेटी नगला माना के अध्यक्ष नानकचंद ने कहा कि आज महाराज जी द्वारा बहुत ही सुंदर संकल्प के साथ जो यह सनातन का कार्य किया जा रहा है वह बहुत सुंदर कार्य है और मंदिर कमेटी हर तरह से इस संकल्प को आगे बढ़ाने में महाराज जी का निरंतर पूर्ण सहयोग करेगी। 

इस अवसर पर दिनेश ठाकुर, विष्णु ठाकुर, शेखर, अशोक पहलवान, अंकित पहलवान, लक्ष्य अरोड़ा, विराट अग्रवाल, गोविन्द पहलवान, बंटी पहलवान तथा रमन पहलवान आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow