पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

Nov 27, 2024 - 16:21
 0  18
पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डेरी विज्ञान महाविद्यालय द्वारा अधिष्ठाता डॉ0 रश्मि सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रोफेसर अरुण कुमार मदान द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी, प्रोफेसर देश दीपक सिंह के अनुसार, इस अवसर पर मथुरा ब्लॉक के रामपुर नगरिया ग्राम की 25 महिलाओं को स्वच्छ दूध उत्पादन हेतु जागरूक किया गया तथा डेरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए डेरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वी.एस. मीना द्वारा छात्रों के लिए व्याख्यान दिया गया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय डेरी विषय पर राष्ट्रीय क्विज का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया, जिसमें पूरे देश के 328 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय क्विज में पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, मथुरा की छात्रा जागृति श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, कामधेनु पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, गुजरात के मुकेश गोस्वामी ने द्वितीय स्थान तथा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, मथुरा की चंदा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर आर.पी. पांडे, प्रोफेसर सरबजीत यादव, डॉ .नित्यानंद पांडे, प्रोफेसर विनोद कुमार, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद, डॉ. रजनीश सिरोही सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow