प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धचाचार्य ने गौ रक्षक पुनीत चतुर्वेदी को किया सम्मानित

Feb 1, 2025 - 20:19
 0  17
प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धचाचार्य ने गौ रक्षक पुनीत चतुर्वेदी को किया सम्मानित

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। जनपद में गौ रक्षकों के नाम से गौ तस्करों में खौफ पैदा करने वाला मथुरा जनपद का गौ रक्षक पुनीत चतुर्वेदी निरंतर गौ माता की सेवा में समर्पित सच्चा गौ सेवक रहा है। मथुरा के गौ तस्कर भी जिसके नाम से खौफ खाते नजर आते हैं जिसने सर्द रातों में लगातार पूर्ण निष्ठा के साथ गौ सेवा की।

बीते माह वृंदावन मार्ग पर मिले गौ अवशेषों के मामले में अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे पुनीत चतुर्वेदी को मथुरा जिला प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर 28 दिन जेल यातना सहने के बाद भी पुनीत का जज्बा कम नहीं हुआ है। जेल से आने के बाद भी उसी निष्ठा के साथ गौ सेवा में लीन पुनीत चतुर्वेदी के इस कार्य की मथुरा में सराहना होने लगी। तमाम गौ भक्तों द्वारा पुनीत चतुर्वेदी के गौ सेवा कार्य में समर्पण कार्य को देख मथुरा के साधु संतों द्वारा बराबर सम्मानित किया जा रहा है। बीते दिनों प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धचाचार्य द्वारा भी अपने आश्रम में बुलाकर सम्मानित किया गया।

पुनीत चतुर्वेदी ने बताया कि गौ सेवा कार्य के लिए किसी सम्मान की आवश्यकता नहीं होती है। हर सनातनी का कर्तव्य है कि गौ सेवा कार्य को करते रहें, जिससे विधर्मियों के द्वारा गौ माता की रक्षा हो सके। गौ सेवा कार्य के लिए 28 दिन की जेल यातनाओं के विषय पर बताते हुए कहा कि गौ हमारी माता है और मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देना पड़े तो वह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात होगी पर मथुरा जिला प्रशासन की गौ रक्षकों के प्रति इस तरह की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के लिए जिंदगी में एक मलाल जरूर रहेगा कि गौरक्षापीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस तरह की कार्यवाही गौ रक्षकों पर हुई। उन्होंने कहा कि देश भर के गौ रक्षकों के लिए योगी आदित्यनाथ प्रेरणा स्रोत हैं और उन्हीं के कार्यकाल में इस तरह की कार्यवाही गौ रक्षकों पर किया जाना गौ रक्षकों के मनोबल को आहत करने वाला कृत्य है। गौ रक्षकों पर हुई इस कार्यवाही के संदर्भ में जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संपूर्ण मामले से अवगत कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow