बजाज एनर्जी लिमिटेड उतरौला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
उतरौला (बलरामपुर)। बजाज एनर्जी लिमिटेड उतरौला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ यूनिट हेड निशांत श्रीवास्तव, पी0के0 त्रिपाठी (जीएम-एचआर), के0पी0 सिंह तथा डॉ0 आकांक्षा शुक्ला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर यूनिट हेड निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर में 23 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है। शिविर में बजाज एनर्जी लिमिटेड से डॉ0 विक्रमादित्य, वैभव सिंह, साजन सिंह, सुनील यादव आदि ने रक्तदान में सहयोग किया।
रक्तदान शिविर में रक्त केन्द्र संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर के मेडिकल टीम में डॉक्टर आकांक्षा शुक्ला, डॉ0 एस0पी0 विश्वकर्मा, काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब टेक्नीशियन अशोक, अमरीश सिंह, स्टाफ नर्स अंजली सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?