भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सीसी रोड का शुभारम्भ
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी )। लोगों को सुचारु आवागमन में किसी भी प्रकार समस्या न हो, इसके लिए न सिर्फ नए संपर्क मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है, बल्कि क्षतिग्रस्त मार्गों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। यह बात ग्राम पंचायत फोंडर के गांव नगला बर में सीसी संपर्क मार्ग का उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कही।
उन्होंने कहा कि इस सीसी मार्ग के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि जो मार्ग बरसात में क्षतिग्रस्त हो गए हैं, शीघ्र ही इनकी मरम्मत भी कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर गांव में सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष का चांदी का मुकुट एवं साफा बांधा व फूलों से बना हार पहनाकर स्वागत किया गया।
सीसी उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष के सुपुत्र पार्थ चौधरी, आर0के0 पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप, नैनूपट्टी प्रधान देवेंद्र, फोंडर प्रधान राकेश, प्रधान लोरिहापट्टी प्रधान पालेन्द्र, सींगापट्टी प्रधान वेद, रंधीर चौधरी मगोर्रा, पुष्पेंद्र मास्टर फोंडर एवं सम्मानित सरदारी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?