महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई दिवस आयोजित
बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य अंजु प्रजापति ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की।
महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य अंजु प्रजापति द्वारा कोतवाली देहात अन्तर्गत अनीता बनाम संजीव नि. दाखिला गंगापुर, कैसरजहां पुत्री नसरूद्दीन पत्नी नसीब खां नि. शेखनपुरवा मौजा भोगियापुर, आरती पत्नी मोहन नि. ठाकुरपुरवा, कल्लू पुत्र श्यामलाल नि. कुट्टी हेमरिया, फखरपुर की सुष्मिता पत्नी सौरभ नि. गजाधरपुर, रूपईडीहा की आसमा राई पत्नी सफीक नि.ग्रा. पिपरहवा, हुजूरपुर की निर्मला पत्नी ओंकार नि. चन्दुहीया, मछिया टेपर, श्रावस्ती की जरीना उर्फ ननकी पुत्री अब्दुलबारी पत्नी सलाहुद्दीन नि. कुण्डासर भगवानपुर पोस्ट मल्हीपुर, रिसिया की श्रीमती नूरजहां पत्नी छोट्टन निवासी इमामनगर शेखपुर, जनपद श्रावस्ती की नाजिस पत्नी नसीम नि. गिलौल बसभरिया, पुरैना, विशेश्वरगंज की सुनीता पत्नी संतोष नि. धरखनपुरवा, लोधजोत, कैसरगंज की रहीमुननिशा पत्नी वसीम व नसीब अहमद पुत्र मो. इब्राहिम नि. रानीगंज, ग्राम एनी हंतशी, कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरापूर्वी की गुड़िया पत्नी शुएब अहमद, हुजूरपुर की सूफिया पत्नी शकील नि. ज्ञानपुर व शालिनी पत्नी किशोर ग्राम रेवलिया, थाना हरदी की सूरसती बेवा स्व. गेंदाराम नि. खैरहनिया, रामगांव की नसरीन पुत्र महेश, फखरपुर की शब्बो पत्नी मो. शुऐब से सम्बन्धित आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गयी।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रजापति ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रमेश पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव व नायब तहसीलदार सुरेन्दर यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
What's Your Reaction?