मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

Nov 27, 2024 - 17:15
 0  157
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत मसिना खास में राजकीय कन्या उ0मा0 विद्यालय में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा। निरीक्षण के समय 02 सहायक अध्यापक उपस्थित पाये गये। सहायक अध्यापक द्वारा बताया गया कि नामाकंन 23 के सापेक्ष मात्र 14 बालिका उपस्थित हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक अध्यापक को निर्देश दिये कि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ग्राम भ्रमण कर अभिभावक से बातचीत कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। अध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय के लिए रास्ता न होने के कारण समस्या हो रही हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्माण कराने के निर्देश दिये। 

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत विद्यालय में निर्माण कराये जा रहे भवन, हाल तथा शौचालय का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में प्रयुक्त मोरंग की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया संतोषजनक नहीं पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक अभियन्ता, सिडको को स्वयं निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow