मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत विकास भवन में लगा पंजीकरण शिविर
अलीगढ़। जिलाधिकारी के निर्देर्शों के क्रम में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए अधिकाधिक अवसर प्रदान किए जाने के लिए विकास भवन परिसर में पंजीकरण शिविर लगाया गया।
उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष के कम से कम आठवीं पास एवं कोई भी तकनीकी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त युवक-युवतियों को बैंकों के माध्यम से अपना उद्योग अथवा सेवा क्षेत्र की गतिविधि प्रारंभ करने के लिए 05 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऋण में लगने वाले ब्याज की 4 वर्ष तक प्रतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी साथ ही 10 प्रतिशत मार्जिन मनी का भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत CGTMSE कवरेज के लिए लगने वाले शुल्क की प्रतिपूर्ति भी प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।
सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवाओं को योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए विकास भवन में 16 जनवरी से शिविर लगाया गया है जोकि आगामी दिनों में भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त युवा वर्ग का आवाहन करते हुए यह अपील की गई की जो भी युवक अथवा युवतियां योजना की पात्रता की श्रेणी में आते हैं वह msme.up.gov.in या diupmsme.upsdc.gov.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक के पास आधार नंबर, आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के प्रमाण पत्र, पैन कार्ड अनिवार्य रूप से होने चाहिए। योजना से संबंधित परियोजना रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
What's Your Reaction?