मृतक शिवम कोरी के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जताई संवेदना

Apr 22, 2025 - 16:15
 0  5
मृतक शिवम कोरी के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जताई संवेदना

अमेठी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को मृतक शिवम कोरी के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और गहरा दुख जताया। अजय राय ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुःख की घड़ी में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विजय पासी, सुल्तानपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक राणा, पार्टी प्रवक्ता अनिल सिंह, रवि तिवारी, मोहम्मद मतीन, कुलवंत सिंह, ग्राम प्रधान अजय यादव, सुनील सिंह, अभय दत्त, राछास जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी, हनुमंत विश्वकर्मा, राजीव ओझा, रविंद्र सिंह, प्रमोद तिवारी, सौरभ सिंह, विपिन पाण्डेय समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेताओं ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा और न्याय की मांग की है। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को सांत्वना दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow