विश्व पृथ्वी दिवस पर डीएम ने किया पौधरोपण, बोले-‘अब हर हाथ लगाएं पेड़’

अमेठी। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अमेठी जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल की। जिलाधिकारी संजय चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण करते हुए न सिर्फ हरियाली का संदेश दिया, बल्कि जनपदवासियों से भी अपील की कि वे अपनी ज़िम्मेदारी समझें और जलवायु संकट से लड़ने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि ‘पौधे लगाना सिर्फ अभियान नहीं, आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन बचाने का संकल्प होना चाहिए।’
जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान और बिगड़ते मौसम चक्र के बीच हमें अब पौधारोपण को अपनी आदत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि पौधा लगाना पहली जिम्मेदारी है, लेकिन उसकी रक्षा करना हमारी असली परीक्षा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार मिश्रा ने भी पौधारोपण किया और पर्यावरणीय संतुलन के महत्व को रेखांकित किया।
प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने जानकारी दी कि जनपद अमेठी में पृथ्वी दिवस के अवसर पर कादूनाला व जीजीआईसी गौरीगंज में विशेष गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन गोष्ठियों में स्थानीय लोगों को पर्यावरण बचाने, वृक्षारोपण की आवश्यकता और जलवायु संकट की गंभीरता के बारे में बताया गया।
वन विभाग की ओर से इस वर्ष अमेठी जनपद में कुल 43.62 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए रणनीति बनाई जा रही है और विभिन्न स्थानों को चिह्नित किया गया है।
What's Your Reaction?






