सर्किल रेट की आपत्तियों का हुआ निस्तारण

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नये सर्किल रेट के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में सभी आपत्तियों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नये सर्किल रेट को न्याय संगत बनाया गया। शहरी व विकसित ग्रामों का सर्किल रेट तुलनात्मक रुप से अधिक रखा गया है। रेट निर्धारण से पूर्व तहसील स्तरीय समिति से जाँच करायी गयी है। दर निर्धारण में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। बैठक में कुल 17 आपत्तियों का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि अंतिम सर्किल रेट का जल्द प्रकाशन कराया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, एआईजी स्टाम्प प्रवीण यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी व आपत्तिकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






