सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण

Feb 8, 2025 - 20:52
 0  5
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर का स्थलीय निरीक्षण कर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान शौचालय में ताला बंद पाया गया, जिसे जिलाधिकारी ने तत्काल खुलवाया तथा शौचालय की साफ सफाई कराकर उसे संचालित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने दवा वितरण रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया तथा स्टोर में उपस्थित दवाओं एवं वितरित की गई दवाओं का मिलान किया एवं प्रतिदिन दवा वितरण एवं स्टाक की जानकारी रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए। 

इसके उपरांत उन्होंने डिलीवरी कक्ष का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने डिलीवरी के संबंध में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने एमएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, एमएनसीयू वार्ड में वर्तमान में कोई भी मरीज भर्ती नहीं पाया गया इसके उपरांत उन्होंने कोल्ड चेन कक्ष का निरीक्षण कर निर्धारित तापमान पर वैक्सीन आदि रखे जाने की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जांच कक्ष का निरीक्षण कर टीबी सहित अन्य जांच की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएचसी परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का निरीक्षण किया एवं लैब में सभी उपकरणों को स्थापित करते हुए संचालित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, टीकाकरण कक्ष सहित अन्य वार्डाे का गहनता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा एवं उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना तथा उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद उपकरणों व दवाओं के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का गहनता से निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्सकों को पूरे परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं कहा कि सभी चिकित्सक व स्टाप रात्रि में अस्पताल परिसर में ही निवास करें। 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर के अधीक्षक डॉ अजय मिश्रा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow