अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान का हुआ शुभारम्भ
मथुरा। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले अभियानों के निम्मित भाजपा मथुरा महानगर द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित की गयी।
गोवर्धन क्षेत्र विधायक मेघश्याम सिंह ने बताया कि अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पूरा देश गौरान्वित हैं और उनकी विकसित भारत की सोच को आगे बढ़ाने का कार्य मोदी और योगी सरकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज से 31 जनवरी तक अटल जी से संबंधित फोटो, वीडियो, प्रेरक अनुभव एवं भाषण का जिला स्तर पर संकलन किया जायेगा।
अटल जी के साथ कार्य किये हुए जिलाध्यक्ष महानगर घनश्याम लोधी ने कहा कि अनुभवी व्यक्तियों से संपर्क कर अटल जी से संबंधित सामग्री का संकलन करना है और उन व्यक्तियों का सम्मान करना हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अटल जी की प्रेरणा से सरकार कई योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर रही है।
उन्होंने बताया कि सारी सामग्री संकलित कर प्रदेश स्तर पर भेजी जायेगी, इसके बाद जो भी प्रदेश नेतृत्व से अटल जी से संबंधित अभियान आयेंगे उनसे अवगत कराया जायेगा। साथ ही जिला सोशल मीडिया टीम और मंडल सोशल मीडिया टीम को अभियान से जोड़ा जायेगा ताकि सभी तक अटल जी के विचार पहुँच सके। इस अभियान के संयोजक कमला प्रसाद शर्मा जिला उपाध्यक्ष रहेंगे।
प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, संजोयक कमला प्रसाद, अमित खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी ने सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?