मथुरा वृन्दावन के मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों के साथ खड़े होते बिन वर्दी के सिपाही
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । वृन्दावन के सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय चौक पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा जाम की स्थिति नियंत्रण न होने पर निजी लड़कों को बैरियर खींचने पर रखा जाता है, जिससे आये दिन स्थानीय जनता व बाहर से आये श्रद्धालुओं से कहा सुनी का माहौल बना रहता है। वहीं मथुरा वृन्दावन मार्ग स्थित सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय तिराहा पर यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन लिंक रोड भी जुड़ा हुआ है, जहां से मुख्य त्योहारों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है, जिसके चलते जनपद के चौराहे व तिराहे पर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सिग्नल प्वाइंट बने लेकिन वह भी आए दिन बंद के साथ-साथ टूटे हुए भी नजर आते हैं जिसकी वजह से यातायात के नियमों का पालन करना भी मुश्किल होता है।
मथुरा वृन्दावन के स्थानीय लोगों को व बाहर से आये श्रद्धालूओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। पार्किंग संचालकों द्वारा पर्यटकों से मनमानी कर धन वसूली की जाती है।
What's Your Reaction?