आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Feb 28, 2025 - 17:05
 0  4
आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी रमजान एवं होली पर्व को सकुशल, हर्षाेल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी विभागीय अधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों, व्यापार संगठन, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की गई।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को त्योहार से संबंधित सभी तैयारियों को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आकस्मिकता की स्थिति में मंडलीय, जिला चिकित्सालय एवं सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस को चिन्हित स्थानों पर अलर्ट मोड में तैयार रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आपात स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सभी नगर पालिका व नगर पंचायत में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में विशेष कर मंदिरों/मस्जिदों के आसपास सफाई एवं चूना आदि का छिड़काव सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के आसपास प्रतिबंधित पशुओं पर रोक लगायी जाये, इसके लिए संबंधित पशुपालकों को नोटिस जारी कर अवगत करा दिया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को फायर ब्रिगेड गाड़ियों एवं आवश्यक उपकरणों के साथ किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्युत सप्लाई की उचित व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका दहन स्थलों पर विद्युत तारों एवं जर्जर पोलों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्री चहल ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिये कि त्यौहार के दृष्टिगत लगातार मिठाई की दुकानों की सैंपलिंग एवं टेस्टिंग करायी जाये। उन्होंने कहा कि नकली/मिलावटी मिठाइयां किसी भी दशा में बाजार में बिकने न पाए। उन्होंने कहा कि मिष्ठान एवं खाद्य पदार्थों की चेकिंग हेतु विभागीय टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम/एसएचओ एवं आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा शराब की दुकानों की लगातार जांच सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि के पश्चात शराब की बिक्री किसी भी दशा में न हो।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं एसएचओ को पीस कमेटी की बैठक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीस कमेटी की बैठक में जो समस्याएं उठाई जाए, उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम/एसएचओ होलिका दहन स्थानों की कमेटी गठित करें। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को कमेटी में सम्मिलित करते हुए होली को सकुशल संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विवादों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि सभी एसएचओ होलिका दहन स्थलों का स्वयं निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि होलिका दहन आयोजन के लिए गठित कमेटी से आवेदन पत्र अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं चौकीदारों के साथ भी बैठक करें। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों की सूची प्रत्येक थाने पर अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने सभी डीजे संचालकों को निर्धारित डेसीबल में ध्वनि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद व सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि का प्रसारण कैंपस के बाहर न हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा निर्धारित मानक को पूरा नहीं किया जाता है, तो शांति भंग में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रश्नचिन्ह नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा की गंभीरता से रमजान/होली पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त एसएचओ, सभी विभागीय अधिकारी एवं नागरिक/व्यापार संगठन के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow