उपप्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में वानिकी कार्य संबंधित गोष्ठी का हुआ आयोजन

Dec 20, 2024 - 20:33
 0  25
उपप्रभागीय वनाधिकारी की अध्यक्षता में वानिकी कार्य संबंधित गोष्ठी का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थ नगर के नौगढ़ रेंज अंतर्गत अशोक पौधशाला परिसर में वानिकी कार्य संबंधित गोष्ठी का आयोजन उपप्रभागीय वनाधिकारी वीना तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

गोष्ठी को सम्बोधित करती हुई उपप्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि जीवन के लिए पौधरोपण आवश्यक है। उन्होंने स्कूली बच्चों व वन विभाग के स्टाफ को पौधशाला प्रबंधन से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पौधशाला का प्रबंधन पौधों के संरक्षण, संवर्धन व विकास के लिए बहुत आवश्यक है। समय-समय पर पौधशाला की देखरेख व समुचित वैज्ञानिक तकनीक के माध्यम से  पौधशाला का विकास करना चाहिए।

इस अवसर पर वनदरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव ने स्नैक कैचर के माध्यम से घरों में विषैले सांपों व जानवरों को पकड़ कर उन्हें उनके प्राकृतिक वास में छोड़ने के लिए प्रदर्शन कर वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की। गोष्ठी को क्षेत्रीय वनाधिकारी डुमरियागंज अजय कुमार शुक्ला, क्षेत्रीय वनाधिकारी बासी शिवकुमार गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी कृषि नौगढ़ राहुल सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि बर्डपुर अजीत वर्मा, पूर्व वन दरोगा जगदीश प्रसाद और पौधशालाला चौकीदार खेसरहा रेंज जुगानी समेत कई लोगों ने पौधशाला प्रबंधन व वानिकी कार्य पर जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर वन अधिकारी खेसरहा सुशील कुमार क्षेत्रीय, डिप्टी रेंजर राजेश कुमार, डिप्टी रेंजर ओमनाथ कर्ण, डिप्टी रेंजर अनुराग वर्मा, वनदरोगा चंद्रिका प्रसाद, शैलेंद्र कुमार यादव, वनरक्षक अवनीश कुमार मिश्र, पवन कुमार, महेश प्रसाद सहित वन स्टाफ व स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वनदरोगा देवेश कुमार मिश्र ने अतिथियों व उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow