टेड़वाबसन्तपुर में आयोजित हुई वानिकी कार्यों से सम्बन्धित गोष्ठी

Dec 20, 2024 - 20:32
Dec 20, 2024 - 21:06
 0  2
टेड़वाबसन्तपुर में आयोजित हुई वानिकी  कार्यों से सम्बन्धित गोष्ठी

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में बहराइच वन प्रभाग, बहराइच द्वारा पौधशाला, वृक्षारोपण एवं वानिकी कार्यों से संबंधित गोष्ठी का आयोजन बहराइच रेंज की टेड़वाबसन्तपुर पौधशाला में आयोजित किया गया, जिसमें वानिकी कार्यो के अन्तर्गत माईक्रोप्लानिंग-आगामी वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन व स्थन के अनुरूप पौध प्रजाति का चिन्हीकरण कर ग्राम पंचायतवार सूक्ष्य नियोजन तैयार किया जाना, नर्सरी में पौध उगान, अग्रिम मृदा कार्य(गडढा खुदान), वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं देख-रेख, सिल्वीकल्चरल(वन वर्धन) आपरेशन, कटान के लाटों की मार्किंग व पातन में सावधानियॉ, वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा एवं मानव-वन्य जीव संघर्ष आदि विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी। 

मौके पर प्रदर्शन के तहत उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभागीय प्रतिनिधियों, कृषकों को उप प्रभागीय वनाधिकारी, नानपारा एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, बहराइच रेंज द्वारा नर्सरी में पौध उगान हेतु मृदा तैयार करना, थैला भरान, बीज बुआन, अग्रिम मृदा कार्य/गडढा खुदान कर पौधारोपण कर वानिकी कार्यो तथा वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं देख-रेख तथा जीवामृत व वर्मी कम्पोस्ट तैयार किये जाने संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी ताकि आगामी वृक्षारोपण 2025 में समस्त विभाग तथा कृषक और बेहतर तरीके से पौधरोपण कार्य सम्पादित कर सके। ग्रामपंचायतवार माईक्रोप्लानिंग, सिल्वीकल्चरल (वन वर्धन) आपरेशन, कटान के लाटों की मार्किंग व पातन में सावधानियां, वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा एवं मानव-वन्य जीव संघर्ष पर भी जानकारी प्रदान की गयी। 

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान टेड़वाबसन्तपुर रामलखन सिंह, उप प्रभागीय  वनाधिकारी, नानपारा राशिद जमील, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बहराइच रेंज मो0 साकिब, वन विभाग के कर्मचारीगण, प्रतिनिधि-स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग एवं 12 अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण, आसपास के ग्रामीण/कृषकगण आदि उपस्थित रहें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow