जनपद में धान की फसल का उत्पादन जानने को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कराई क्राप कटिंग

Nov 19, 2024 - 16:58
 0  4
जनपद में धान की फसल का उत्पादन जानने को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कराई क्राप कटिंग

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने मंगलवार को तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम मेंदन मेवई में जनपद में धान की फसल के उत्पादन व उत्पादकता जानने को लेकर क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान राजेश कुमार, अल्ला भेलू, पवन कुमार व ओमप्रकाश के खेत पर पहुंचकर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर धान की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा धान पिटवाकर उसका तौल भी कराया गया, जोकि क्रमशः 19.600 किग्रा, 20.100 किग्रा, 15.700 किग्रा तथा 20.800 किग्रा निकला। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केन्द्र पर धान बेचने हेतु किसानों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि सरकारी धान क्रय केन्द्र पर किसान भाई धान बेचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। 

अपर जिलाधिकारी ने इस दौरान किसान भाईयों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने नजदीक के गौशाला पर पराली को ले जाएं और वहां से गोबर की खाद लाकर अपने खेतों में डाले ताकि उनके खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़े ताकि अन्न उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow