जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया उदघाटन

Nov 29, 2024 - 17:20
 0  4
जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया उदघाटन

हरदोई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक चलने वाली जनपदीय बाल विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जूनियर हाईस्कूल सिंहपुर की छत्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बच्चों ने अतिथियों को बैज लगाया व स्पोर्ट्स कैप लगायी। तत्पश्चात बच्चों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बाँध दिया। 

जिलाधिकारी ने झंडा फहराकर खेल प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। बच्चों के मार्च को जिलाधिकारी ने मंच से सलामी दी। मार्च का नेतृत्व प्राथमिक विद्यालय सनफरा के बच्चो ने किया। मार्च के बाद जिलाधिकारी ने खेल की माइक से औपचारिक घोषणा कर व गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने एक बच्चे के हाथ में मशाल सौंपी। मशाल वाहक बच्चे ने सभी को प्रतियोगिता की शपथ दिलायी। 400 मीटर की दौड़ से खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। 

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता बच्चों में सकारात्मकता का संचार करती है। बच्चों में खेल भावना के विकास से जनपद का विकास होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन्ही बच्चों में से कोई आगे चलकर सचिन तेंदुलकर, नीरज चोपड़ा व एमएस धोनी बनेगा। एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने कहा कि आयोजन का हिस्सा बनकर उनको ख़ुशी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने समस्त खेल प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रांतीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा, एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि योगेश सिंह व अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow