वेणी माधव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सिद्धार्थ नगर। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के अन्तर्गत उदयराजगंज स्थित माधव शिक्षा समिति द्वारा संचालित वेणी माधव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा शामिल हुये।
मुख्य अतिथि ने भारत माता तथा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूज-अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने उपस्थित बच्चों, विद्यालय प्रशासन के समस्त सदस्यों तथा शिक्षकों को वार्षिकोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय के योगदान को सराहा तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान विद्यालय द्वारा विधायक विनय वर्मा को अनुरोध पत्र भी सौंपा गया, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके कार्य को पूर्ण कराया जायेगा।
इस अवसर पर स्कूल प्रशासन के कर्मचारी, शिक्षणगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?