जिलाधिकारी ने नवनिर्मित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने गौरीगंज के बरनाटीकर स्थित नवनिर्मित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के साथ ही उसमें सैनिक विश्राम गृह एवं अधिकारी/कर्मचारी के आवास, गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा पूरे कार्यालय परिसर का गहनता से निरीक्षण कर गुणवत्ता का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान दीवारों के निचले हिस्से में पेंटिंग उखड़ी हुई पाई गई, जिसे सही करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालय में बिजली, पानी कनेक्शन की स्थिति का भी जायजा लिया एवं कार्यालय परिसर में वाटर रिचार्ज सिस्टम के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली जिस पर कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि कार्यालय में दो वाटर रिचार्ज सिस्टम बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में रैंप बनवाने, बाथरूम में दरवाजा लगवाने के साथ ही पूरे परिसर में वृक्षारोपण के साथ ही छोटे पेड़-पौधे, घास इत्यादि लगवाने के निर्देश दिए तथा कार्यालय परिसर में बेहतर जल निकासी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने छोटे-मोटे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुए कार्यालय को संबंधित विभाग को हैंडोवर करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






