15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित हुए वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम
अमेठी। भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है भारत में जितने भी चुनाव होते हैं उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ। भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी और 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे कि देश की राजनीतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
इसी क्रम में आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनपद अमेठी में विविध जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गुब्बारे व शांति प्रतीक कबूतर उड़ाया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं, छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, मतदाता जागरूकता गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर वृहद रंगोली भी बनाई गई एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर जन सामान्य को आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं पहली बार मतदाता बने युवाओं को ईपिक कार्ड वितरित किया साथ ही वरिष्ठ मतदाताओं को अंग वस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, स्वीप आईकॉन रुचि सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व जन सामान्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?