जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जीडी ग्लोबल स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम-2025 का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 2173750 बच्चों को जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों एवं आगनवाड़ी केंद्र पर 10 फरवरी एवं मॉप अप दिवस 14 फरवरी को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे एनीमिया नियंत्रण, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, समुदाय में कृमि संक्रमण के व्यापकता में कमी आदि फायदे होते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल पुष्टाहार विभाग के अधिकारी, जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंध, कार्यकारी निदेशक एवं प्रधानाचार्या उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






